Thursday, May 06, 2010

जब डिस्क में आई अम्मा की याद...

कुछ दिन पहले मैं अपने कुछ दोस्तों के साथ डिस्क गया जहां पर ज़ोर-ज़ोर से म्यूज़िक बज रहा था....सब लोग मस्ती कर रहे थे....हमारे सामने एक लड़कियों का ग्रुप था.... जो सिगरेट के कश लगा रही थी...हमने सोचना क्यों ना इनसे बात कर ली जाए.....हम लोग इनके पास गए और लाइटर मांगा....इसके बाद बातचीत शुरू हुई...यानी सोशलाइज़ करने का ज़रिया सिगरेट बनी...लेकिन उनसे कुछ देर बात करने के बाद हमें उनकी बातों में कुछ खोखलापन नज़र आने लगा..... हमारे ग्रुप में से किसी ने उनसे पूछा कि आखिर आप सिगरेट क्यों पीती हैं.....लड़कियों ने जो जवाब दिया उसे सुनकर मुझे बड़ी हंसी आई....उस जवाब का लब्बोलुआब यही था कि...वो अपने आपको मॉड दिखाने के लिए सिगरेट के कश लगा रही हैं....ये बात सुनकर मुझे डिस्क में ही अम्मा की याद आ गई....

बच्चपन से ही मैने अपने गांव में आमा(अम्मा) को देखा था.... बडा सा चश्मा लगाए हाथ में सोठी लिए घर के आंगन में पूरे रौब के साथ चलती थी अम्मा .....हालांकि अम्मा को कुछ कम सुनाई देता था....उनके चेहरे पर खूब सारी झुरियां पड़ी थी...लेकिन फिर भी अम्मा का अंदाज़ अपना ही था......कभी भी किसी को भी डांट दिया करती थी अम्मा....अगर घर के आंगन से कोई अजनबी गुज़र जाए तो अम्मा उसकी जमकर ख़बर लेती थी....अम्मा से सब डरते थे.....लेकिन अम्मा मुझसे और मेरी दीदी से खूब प्यार करती थी....अम्मा हुक्का पिया करती थी....लेकिन फिर बाद में हुक्के के झंझट से बचने के लिए अम्मा सिगरेट पीने लगी..... हाथ में सिगरेट लिए अम्मा को मैने कई बार कश लगाते हुए देखा था...लेकिन अम्मा हमें बार-बार ये बताती थी कि ये बूरी चीज़ है....

अक्सर मैं और मेरी दीदी स्कूल से आते थे तो कई बार अम्मा हमें अपने कमरे में ले जाती थी और अपना संदुक खोलकर कुछ सामान दिखाती थी....उस सामान में कई कपड़े ,गहने और दूसरा सामान था.....और अम्मा समझाती थी कि जब मैं इस दुनिया से चली जाउंगी तो हिन्दू धर्म के मुताबिक जो जो कर्मकांड होते हैं ये सब उसका सामान है......आज सोचता हूं कितनी समझदार थी मेरी अम्मा....हालांकि अम्मा पढ़ी लिखी नहीं थी.....लेकिन फिर भी अम्मा की समझदारी किसी से कम नहीं....मेरी अम्मा भी हुक्के, सिगरेट के कश लगाया करती थी.....यानी मेरी अम्मा भी मॉड थी.....लेकिन उन लड़कियों से अम्मा की तुलना करना किसी भी सूरत में ठीक नहीं है....चुपचाप दिन भर आंगन के छोर पर बैठी रहने वाली अम्मा पता नहीं क्या-क्या सोचती रहती थी....

दिल्ली आने के बाद मुझे समझ में आया कि मेरा गांव तो इस लिहाज़ से बहुत मॉड है.....साथ ही ये भी समझ में आया कि पुराने ज़माने जैसा कोई शब्द नहीं होता....सबकुछ वैसा ही है....अगर कुछ बदला है तो सिर्फ पहनावा.... मेरे गांव में कई बूढ़ी औरते हुक्के के कश भी लगाती हैं....और वह्स्की की चुस्कियां भी लगाती हैं...लेकिन बावजूद इसके गांव घर परिवार में उनकी इज़्जत होती है.....बस फर्क सिर्फ इतना है कि वहां पर कान फाड़ने वाले म्यूज़िक की जगह धीमे-धीमे बजने वाला म्यूज़िक होता है.... बड़ा सा आंगन आसपास पेड़ पौधे....साथ में बहती हुई ठंडी-ठंडी हवा....अब ये आप तय करें कि कौन ज्यादा मॉड है...................

Saturday, January 02, 2010

ऐवा का भूत........

अंग्रेज अधिकारी की बीवी देखने में बहुत खूबसूरत थी... ऐसा हमने सुना था। और उसी ऐवा के लिए उस अधिकारी ने बनाया था ऐवा लॉज। और इसी ऐवालॉज में हम रहते थे...। मैंने शिमला यूनिवर्सिटी में कदम ही रखा था...। बरसात का महीना था... मुझे एक नम्बर कमरा मिल चुका था...। दरअसल हमरे यहां भूत बरसात और सर्दियों के मौसम में ख़ासे एक्टिव रहते हैं...। बरसात में इस लिए क्योंकि शिमला में बरसात के दिनों में खूब धुंध पड़ती है और रात के अंधेरे में रोशनी के बीच यही धुंध कुछ डरावनी भी लगती है...।

एक दिन मैं हॉस्टल में हीटर के पास अपने कुछ सीनियर्स के साथ बैठा था...। देश की राजनीति पर चर्चा चल रही थी...। वक्त करीब रात के दो बजे के आसपास रहा होगा....। हॉस्टल के कुछ छात्र भागते हुए आए और कहने लगे कि उन्होंने सफेद कपड़ों में ऐवा को देखा...। दरअसल सालों से ये किस्सा हॉस्टल में चल रहा था कि ऐवा की आत्मा यहां आती है..। बस फिर क्या था, एक बार फिर शुरु हुआ ऐवा के किस्सों का दौर...। कई किस्से सुने...। मैं उन दिनों एमबीए फर्स्ट समेस्टर में पढ़ता था..। सुबह यूनिवर्सिटी आया और अपनी क्लास की लड़कियों को ऐवा के नाम पर खूब डराया..।

धीऱे-धीरे हमने ऐवा के भूत को चर्चाओं में इस कदर जगा दिया कि शनिवार के दिन एक जाने-माने अंग्रेज़ी अख़बार के पत्रकार महोदय यहां पहुंच गए...। फिर क्या था हॉस्टल का हर छात्र बोल पड़ा हमने भी ऐवा को देखा है...। बस, एक हफ्ते बाद रविवार के दिन उस अंगेजी अख़बार में ऐवा के भूत पर एक स्टोरी छप गई...। हम सब बड़े खुश हुए... लेकिन ऐवा के भूत ने हमें बड़ा फायदा दिया...। हुआ यूं कि हमारा हॉस्टल रिहायशी इलाके के नज़दीक था...। एक सिख परिवार हॉस्टल में मेरे पास आया और उन्होंने कहा कि हमें अखण्ड पाठ करवाना है और इसके लिए चार दिनों तक आपका टीटी रूम चाहिए...। पहले तो मैने मना कर दिया फिर उन्होंने कहा कि पाठ के आखिरी दिन हम डिनर भी देंगें...। तो मैंने तपाक से हां कर दी...। टीटी रूम से टीटी टेबल हटा दिया गया...।

इससे पहले कि पाठ शुरु होता... दूसरे ही दिन ये खबर यूनिवर्सिटी एड्मनिस्ट्रेशन को पता चल गई...। वार्डन साहब को बुलाया गया जिनका हॉस्टल में आना एक तरह से प्रतिबंधित था...। उन्होंने गेंद मेरे पाले में डाल दी....मै अपने कुछ साथियों के साथ चीफ वार्डन के पास पहुंचा....। चीफ वार्डन ने हमें देखकर यही कहा... क्यों मेरी नौकरी के पीछे पड़े हो? हमें बहुत बुरा लगा.. बात वीसी तक पहुंच गई... हमें लगा कि हमारा डिनर भी गया और पड़ोस में जो फजीहत होगी वो अलग...। लेकिन तभी हमें ऐवा के भूत की याद आ गई...। हमने अगले ही दिन एक प्रेस नोट जारी किया कि हॉस्टल में ऐवा का भूत लड़कों को परेशान कर रहा है... इसलिए ऐवालॉज हॉस्टल के छात्र पाठ करवा रहे हैं...। ख़बर अख़बार में छपी और सबके मुहं बंद हो गए....। पाठ खत्म हुआ और ऐवा के भूत की वजह से हमने कई दिनों बाद लजीज़ खाना खाया.......

  © Blogger Template by Emporium Digital 2008

Back to TOP